जेेसा की अभी-अभी Big Breaking News सामने आयी है। जिसमें Sheikhpura CS का Driver Corona होने की सूचना मिली है। जिससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि इस ड्राइवर का कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने होने पर इसकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा सीएस का ड्राइवर का contact history खंगालने पर पता चला है कि सीएस के ड्राइवर का कांटेक्ट हिस्ट्री काफी लंबी लिस्ट है जिससे कई सभी बड़े health department शेखपुरा अधिकारी सहमे हुए हैं।बताया जा रहा है कि सभी अधिकारियो का भी कोरोना टेस्ट किया जा सकता है,
Sheikhpura CS का Driver
“Big Breaking News CS Driver sheikhpura Corona positive. Contact history hogi lambi. Sabhi bade adhikari sahme huye.” इस तरह कस मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूत्रों द्वारा इसकी वास्तविक जांच की पुष्टि की जा रही है.