MTS ने 21 पदों के लिए निकली वेकेंसी BECIL 2020 के लिये करें जल्दी आवेदन
MTS BECIL 2020 का ब्रॉडकास्ट के इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड BECIL के द्वारा एमटीएस/नर्सरी और आया के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला हैं. देश के सभी इच्छुक उम्मीदवार इसके निर्धारित तारीख 13 मार्च 2020 तक या फिर इस तारीख से पहले भी इसके लिए अपना-अपना आवेदन इसकी साइट के जरीए कर सकते हैं।
वैसे सभी उम्मीदवार जो कि सिर्फ 10वीं पास हैं। वो सभी एमटीएस नर्सरी एवं आया के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य है। ब्रोडकास्ट के इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड MTS, BECIL Recruitment 2020 की निकली वेकेंसी के कुल 21 खाली पदों के लिए ने एमटीएस ने नर्सरी आया के पदों पर भर्ती करने हेतु इसकी नोटिफिकेशन अपनी साइट पर जारी किया है।
MTS BECIL 2020 की अधिसूचना का विवरण
जारी किया विज्ञापन की संख्या जो की BECIL/HR/EDMC/2020/09 है।
जारी कि तिथि- 3 मार्च 2020 को किया गया।
MTS Recruitment 2020 की कुछ महत्वपूर्ण तारीखें
अधिसूचना जारी होने की तारीख – 3 मार्च 2020 है।
BECIL में निकली एमटीएस/नर्सरी और आया के पदों के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन करने कि अंतिम तारीख – 13 मार्च 2020 रखी गई है।
BECIL Recruitment 2020- के सभी रिक्ति पदों का विवरण
बेसिल MTS/नर्सरी आय के कुल खाली – 21 पद हैं।
BECIL MTS Recruitment 2020- के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता
एमटीएस/ बेसिल नर्सरी आया के पदों के लिए सभी उम्मीदवारों को 10th पास होना अनिपवार्य है तब हीं वो सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है। एमटीएस/ बेसिल नर्सरी आया के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिए इसकी विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है।
इसमें मानदेय कितना दीया जाऐगा
इसमें मिलने वाली मानदेय 14,842/- रुपया प्रति माह होगा।