![]() |
ELITE FALCON’S KE SURAKSHA GUARD KA MANMANAPAN |
ELITE FALCON’S KE SURAKSHA GUARD KA MANMANAPAN
Elite Falcon के अंतर्गत काम कर रहे सुरक्षा गार्ड का मनमानापन क्यों इतना बढ़ा हुआ है चलिए जानते है इससे बिस्तार से,
यह मामला शेखपुरा जिला अंतर्गत स्वास्थ्य बिभाग से जुड़ा हुआ है जो कि कुछ दिन पहले ही की बात है सिविल सर्जन शेखपुरा के पत्र एवं इलाइट फाल्कन पायनियर सर्विस(elite falcon pioneer service )patna के कराये गए एकरारनामा के अनुसार अहर्ता पूरी करने वाले सुरक्षा गार्ड से जो रेफरल अस्पताल और प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र घाटकुसुम्बा में पहले से ही उपस्थित थे, जब कार्यालय द्वारा कुछ जरुरी जो एकरारनामा अनुसार कागजात सुरक्षा गार्ड से मांगी गई,तो न्यूज creat करते वक़्त उपलब्ध नहीं कराया गया है।
Nolshi News को यह जानकारी ABHVP के द्वारा पता चला की क्या क्या जरुरी कागजात की मांग की गई थी।
सम्बंधित एजेंसी के द्वारा गार्ड का कार्य करने के सम्बन्ध में निर्गत पत्र जिसे elite falcon ने जारी किया है,उसे कार्यालय मे उपस्थित करें।
संबंधित सुरक्षा गार्ड जो सेवानिर्वित फौजी (EX-SERVICE MAN) /सेवानिवृत अर्द्ध सैनिक बल से संबंध रखते हैं,उस सभी सुरक्षा
का पी. पी. ओ.( P.P.O.) नंबर जिसे Pension payment order number के नाम से भी जाना जाता है, सहित
सत्यापित प्रति कि मांग demand की मांग की गयी है और अधार कार्ड की छाायाप्रति की मांग किया गया है
सत्यापित प्रति कि मांग demand की मांग की गयी है और अधार कार्ड की छाायाप्रति की मांग किया गया है
साथ-साथ संबधित सुरक्षा गार्ड का उम्र ३०से ५० वर्ष के बीच होना चाहिए जैसा की एकरार नामा में दर्शया गया है
उम्र से संबधित मेट्रीक एंव अन्य शैक्षणिक प्रमाण-पत्र का मांग किया गया और कहा गया कि इस आशय का
सपथ प्रमाण पत्र का मांग संबधित गार्ड भूत-पुर्व सेनिक(ex-service man) / सेवा निवृत semi सैनिक बल के सुरक्षा गार्ड ज्वाला प्रसाद, मनोज कुमार, रविन्द्र, र रंजन, अवधेश कुमार सिंह,अरविन्द्र कुमार, मोहन कुमार और
उम्र से संबधित मेट्रीक एंव अन्य शैक्षणिक प्रमाण-पत्र का मांग किया गया और कहा गया कि इस आशय का
सपथ प्रमाण पत्र का मांग संबधित गार्ड भूत-पुर्व सेनिक(ex-service man) / सेवा निवृत semi सैनिक बल के सुरक्षा गार्ड ज्वाला प्रसाद, मनोज कुमार, रविन्द्र, र रंजन, अवधेश कुमार सिंह,अरविन्द्र कुमार, मोहन कुमार और
अरूण कुमार सिंहा सुरक्षा गार्ड से कहा गया पत्रानुसार की सभी शर्तो पर जैसा कि इकरार नामा मे दिया गया।
उसे पुरा करने के बाद ही कार्य का मान समझा जाऐगाा। अन्यथा, इससे संबंधित कोई भी दावा मान्य नहीं होगा
पुछे जाने पर बताया गया कि इसकी सुचना elite falcon तथा पत्र के माघ्यम से Sheikhpura डिस्ट्रिक्ट
में Health के Head Civil Surgeon को भी दे दिया गया है, गार्ड से 24 घंटे के अन्दर जबाब मांगा गया है परंन्तु Nolshi न्यूज रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई भी संतोष प्रद जबाब कार्ययालय को प्राप्त नहीं हुआ।
पुछे जाने पर बताया गया कि इसकी सुचना elite falcon तथा पत्र के माघ्यम से Sheikhpura डिस्ट्रिक्ट
में Health के Head Civil Surgeon को भी दे दिया गया है, गार्ड से 24 घंटे के अन्दर जबाब मांगा गया है परंन्तु Nolshi न्यूज रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई भी संतोष प्रद जबाब कार्ययालय को प्राप्त नहीं हुआ।