Beltron Ke Karmi Ki Stithi
व्यक्ति का घर गृह जिला- सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है। पदस्थापित समस्तीपुर जिला के मोरवा अंचल में बेल्ट्रान (Beltron) से कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर Data Entry Operator नेयाज अहमद को 8 से 9 माह तक का वेेेतन नहीं मिलने सेे मानसिक रूप से बीमार हो चुका है।
दिनांक :-26/12/2019 को उसका तबियत सीरियस स्थिति में हो गया उसकी पत्नी को जानकारी के अभाव में अचानक वो पारस हॉस्पिटल पटना में एडमिट करवा दिया।
जब उसे एक रात का 50,000 (हजार) रुपए खर्च बताया तो वो किसी तरह से एक रात का 30 हज़ार रुपये जमा कर एडमिट मरीज को अस्पताल से बाहर निकाल कर आज दिनांक 27/12/2019 को शाम में पटना स्टेशन पर चला गया है।
आज वो ईएसआई अस्पताल फुलवारीशरीफ में गया तो उसे बोला गया कि इसका ESI (CARD) कार्ड एक्टिव Active नहीं है।
मार्च 2019 तक का ही वेतन इसे मिला है वेतन मिला हुआ छः महीने से अधिक बीत जाने के कारण इसका इलाज यहाँ नहीं हो सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव महोदय इस बात पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता आ पड़ी है, जिसका ईएसआई (ESI) कटता हो समय से वेतन नही मिलने के कारण आज उस व्यक्ति को क्या परेशानी भोगना पड़ रहा है।
जिंदगी और मौत के बीच इतनी ठंड में रात स्टेशन पर गुजार रहा है ।
- उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर- 7491934947,8271500703 समस्तीपुर से जितने भी ऑपरेटर बंधु है वो सब इनकी मदद के लिए कुछ रूपया मदद करें। ऐसा news वायरल हो रहा है, जो की Nolshi News को मिला ।
Kyu aisa hota Hai..