हर हफ्ते कोरोना के 70000 टेस्ट करने की क्षमता भारत के पास – सरकार के द्वारा ईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव का एक वीडियो शेयर करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज ट्वीट किया है।
हमारे पास हर हफ्ते को भीड़ ने कोरोनावायरस के 70000 टेस्ट करने की क्षमता है।गोयल ने लिखा जबकि अन्य देशों में यह क्षमता कुछ इस तरह है।
फ्रांस में 10000, यूके मे 16000, अमेरिका मे 26000, जर्मनी मे42000 और इटली 52000 ही है।