शेखपुरा विधानसभा के सभी 22 शक्ति केंद्रों पर रेशमा भारती पूर्व जिला परिषद शेखपुरा ( प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी ) के नेतृत्व में आदरणीय अमित शाह जी के सशक्त बिहार,समृद्ध बिहार स्लोगन के अंतर्गत बिहार जनसंवाद वर्चुअल रैली का सिधा प्रसारण जनता के बिच शेखपुरा विधानसभा के 22 शक्ति केंद्रों पर आयोजित करवाया गया.

बिहार जनसंवाद कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूर्व जिला परिषद, रेशमा भारती के द्वारा समय 4:00 बजे से लाइव प्रसारण शेखपुरा नगर वासियों के लिए आयोजित कराया गया।
पचना शक्ति केंद्र तथा घाट कुसुंबा प्रखंड भदौस शक्ति केंद्र पर रेशमा भारती की मौजूदगी में बिहार जनसंवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
रेशमा भारती के नेतृत्व में सभी 22 शक्ति केंद्र पर वर्चुअल रैली का प्रसारण
शेखपुरा विधानसभा के सभी 22 शक्ति केंद्र जहां श्री अमित शाह जी का वर्चुअल रैली का प्रसारण किया गया वह सभी केंद्र इस प्रकार हैं-
- अरियरी प्रखंड चोर दरगाह शक्ति केंद्र
- शेखपुरा प्रखंड गगरी शक्ति केंद्र
- शेखपुरा नगर के तरछा शक्ति केंद्र
- शेखपुरा नगर के मारवाड़ी धर्मशाला शक्ति केंद्र
- शेखपुरा नगर के बुधौली शक्ति केंद्र
- शेखपुरा नगर के गिरिहिंडा शक्ति केंद्र
- शेखपुरा प्रखंड के मुरारका शक्ति केंद्र
- शेखपुरा प्रखंड के महासागर सत्य केंद्र
- शेखपुरा प्रखंड के लहाना शक्ति केंद्र
- शक्ति केंद्र डीएम स्कूल वार्ड नंबर 15
- शक्ति केंद्र हरिजन सामुदायिक भवन महादेव नगर
- शक्ति केंद्र पुरैना
- घाट कुसुंबा प्रखंड में भदौस शक्ति केंद्र पर अमित शाह का वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण रेशमा भारती के नेतृत्व में होता दिखा।
- घाट कुसुंबा प्रखंड गंगौर शक्ति केंद्र
- घाट कुसुंबा प्रखंड भदौस शक्ति केंद्र
- घाट कुसुंभा प्रखंड डी कुसुंभा शक्ति केंद्र
- घाट कुसुंभा के माफो शक्ति केंद्र
- अरियरी के सनया शक्ति केंद्र
- चेवाड़ा ब्लॉक में भी रेशमा भारती के द्वारा अमित शाह जी का वर्चुअल रैली का प्रसारण का आयोजन किया गया
- चेवाड़ा प्रखंड के चेवाड़ा शक्ति केंद्र
- चेवाड़ा प्रखंड के छठीआरा शक्ति केंद्र

रेशमा भारती बरूई गांव के पचना शक्ति केंद्र पर, रेशमा भारती की उपस्थिति में अमित शाह का जनसंवाद कार्यक्रम का प्रसारण उनके द्वारा आयोजित किया गया।
Check out Reshma Bharti शेखपुरा विधानसभा विहार (@bharti_reshma)
हमारे संवाददाता के पूछने पर रेशमा भारती ने बताया कि शेखपुरा विधानसभा के 22 शक्ति केंद्रों पर इनके द्वारा अमित शाह का वर्चुअल रैली का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर लैपटॉप मोबाइल आदि के जरिए सफलतापूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूरा किया गया।
जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिला बच्चे बूढ़े और नौजवान इस कार्यक्रम के केंद्रों पर अमित शाह के भाषण को सुनते और देखते हुए हमारे संवाददाता ने पाया।