राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी बिहार काउंसलर के 660 पदों के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया है।
बिहार के राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी काउंसलर के द्ववारा डेंटल असिस्टेंट पदों एव अन्य 660 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है, सभी योग्य उम्मीदवार
इसकी ऑफिशियल साइट www.statehealthsocietybihar.org पर जाकर अपना अपना आवेदन की इसकी आखरी तारीख 17 मार्च 2020 तक जरूर अप्लाय करें।
क्या है इसकी एलिजिबिलिटी
इसमें 10th तथा 12th , ग्रेजुएट एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य में मास्टर या (एमपीएच) किये सारे कैंडिडेट्स इसके लिए अपना आवदेन कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के पाने के लिए इनकी ऑफिशियल साइट का नोटिफिकेशन को देखें।
पदों की कुल संख्या – 660 पद है
कुल पद
|
कुल संख्या
|
परामर्शदाता के लिए
|
579
|
जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार के लिए
|
13
|
जिला सामुदायिक मोबलाइज़र के लिए
|
26
|
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट के लिए
|
11
|
श्रवण बाधित बच्चों के लिए प्रशिक्षक के लिए
|
11
|
दंत स्वास्थिक के लिए
|
10
|
दंत चिकित्सा सहायक के लिए
|
10
|
इसके आवेदन करने की अंतिम तारीख- 17 मार्च 2020
आयु कि कितनी सीमा
इसमें सभी उम्मीदवार की आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारो की आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान कि गई है इसकी अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखें।
क्या है इसकी सिलेक्शन प्रोसेस
इसमे उम्मीदवारो को कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी कि (सीबीटी) टेस्ट देना होगा और फिर सफल होने के बाद इंटरव्यू में किये गये उम्मीदवारो के प्रदर्शन के आधार किया जाऐगा।
कितनी होगी इसकी सैलरी
इसका वेतनमान लगभग 10,500 – 35,000/- रूपये होगा
इसकी आवेदन कि फीस
जनरल/बीसी और एमबीसी/ईडब्ल्यूएस के कैटेगरी के लिए – 500/- रूपये होगा
एससी/एसटी एवं पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारो के लिए – 250/- रूपये होगा