पुणे की माय लैब डिस्कवरी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की पहली स्वदेशी कोरोनावायरस टेस्ट किट रिकॉर्ड 6 हफ्तों में बनाई है।
इसे आईसीएमआर ने स्वीकृत किया है
इस एक किट की कीमत ₹80000 है और इससे 100 मरीजों का टेस्ट हो सकता है माय लैब लेबोरेटरी के वैज्ञानिक रणजीत देसाई ने कहा विदेशी टेस्ट किट के मुकाबले इसकी कीमत एक चौथाई है।