नेहरू युवा केन्द्र शेखपुरा प्रखण्ड़ स्तरीय खैल-कुद प्रतियोगिता आज संपन्न हुआ
नेहरू युवा केन्द्र शेखपुरा का प्रखण्ड़ स्तरीय प्रतियोगिता एस के आर कॉलेज बरबीघा के क्रिड़ा क्षेत्र मे आज संपन्न हुआ जिसके संयोजक राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक मुकेश कुमार झा के द्वारा आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन हैंडबॉल के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी नेहरू युवा केन्द्र के डी वाई सी रविन्द्र कुमार, एकाउंटेंट नरेंद्र कुमार एवं संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी के द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्जवलित कर प्रारंभ किया गया।
तथा पुरस्कार वितरण डॉ कष्ण मुरारी नेहरू युवा केन्द्र के डी वाई सी शेखपुरा जिला हैंडबॉल संध के सचिव आचार्य गोपाल जी एवं अघ्यक्ष विशाल कुमार एस के आर कॉलेज के प्रचार्य डॉ नवल प्रसाद नरेंद्र रॉय द्वारा किया गया। १०० मीटर की दौड़ २०० मिटर दौड़ कबड्डी हैंडबॉल इत्यादि खैलो का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक कि भुमिका में कबड्डी के स्ट्रेट फ्री नीरज कुमार हैंडबॉल के नेशनल रेफली ब्बलु कुमार स्ट्रेट से फ्री विकास कुमार स्टेफ्री प्रेरणा सिन्हा, राहुल कुमार, अभिषेक, सविता कुमारी आदि शामिल थे।
इस खेलकुद प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया इस खैल का परिणाम कुछ इस प्रकार है
१०० मीटर में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान छोटी कुमारी द्धितीय स्थान कनक लता सिंह 3rd स्थान श्यामा भारती वही बालक वर्ग में २०० मीटर में प्रथम स्थान सूरज कुमार द्धितीय स्थान सत्यम कुमार 3rd स्थान रोहित कुमार हैण्डबॉल के विजेता बालक वर्ग में शेखपुरा अकैडमी कैप्टन रोहित कुमार हैण्डबॉल के उपविजेता बरबीघा क्लब कैप्टन सतेन्द्र कुमार।
कबड्डी के विजेता मिनता देवी कबड्डी खेल में प्रसाद विजेता हुए जिसके कप्तान प्रियांशु कुमार एवं उपविजेता मां भगवती कबड्डी टीम कप्तान गोलू कुमार।