प्राप्त सुत्रो के अनुसार नसरतपुर बरबीधा गांव की रहने वाली एक महिला कोरोना संदिग्घ बताया जा रहा है। इस महिला का नाम- गायत्री देवी पति का नाम -राम सहाय महतो जो की नसरतपुर बरबीधा की रहने वाली है।

नसरतपुर बरबीधा
यह महिला गुडगांव से आयी हुई थी जो की पिछले कुछ दिन एसकेआर कॉलेज बरबीधा के Home Quarantine सेंटर में भी 15 दिनों का समय बिता कर 2 दिन पहले हीं अपने घर नसरतपुर जाने की इजाजत दि गयी थी, उसके बाद से हीं इस महिला को घर पर हीं, सांस लेने मे Problem, सर दर्द, बुखार आदि की समस्या इस महिला को हुई।
कुछ देर पहले की घटना:- इसे भी पढ़े
जो सभी लक्षण कोरोना मरीज मे पाये जाते है उनमें से कुछ लक्षण इस महिला में देखा गया। इसकी जानकारी तब मिली जब इस महिला को बरबीधा के अस्तपताल में इलाज के लिए आज रात्री 11Pm को लाया गया। पोस्ट लिखने तक यह क्यिर नहीं किया गया है की इस महिला को कोरोना संक्रमण है अथवा नहीं।
बरबीधा अस्तपताल के द्वरा कोरोना के उचित जांच के लिए नसरतपुर बरबीधा की महिला गायत्री देवी को पावापुरी मेडिकल कोलेज भेजा गया है। विडियो मे आप इस महिला की हालत देखा जा सकता है।