दिल्ली सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त किये गये मघ्यस्थ आज शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मुलाकात किया
दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग ने नियुक्त किये गये मध्यस्थ के लिए बुधवार दोपहर को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के लिए आये। वार्ताकार एडवोकेट संजय हेगड़े एवं एडवोकेट साधना रामचंद्रन के द्वारा दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के दिये आदेश को यहॉं आकर पढ़कर भी सुनाया। एडवोकेट साधना रामचंद्रन ने शाहीन बाग के प्रदर्शन कारीयो को कहा कि जिस तरह हक प्रदर्शन करना है, ठीक उसी प्रकार यहॉं और आस पास के दूसरे लोगो का भी अधिकार है।
वे आसानी से इन सड़कों पर चल और अपनी दुकानों को भी खोल पाएं। मध्यस्थों के द्वारा सभी प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने से पहले ही मीडिया से हटने की अपील भी किया है। इस शाहिन बाग के प्रदर्शन के कारण करीब दो महीने से बंद पडे इस शाहीन बाग के रास्ते को खाली करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जर्ज ने प्रदर्शन कर रहे लोगो से बातचीत कर मामला समाप्त करने के लिए इन मध्यस्थों की नियुक्ति शाहीन बाग के ली की गयी थी।
मघ्यस्था ने कहा कि हक वहीं तक होता है, जहां तक दूसरो का हक प्रभावित न किया जाए
शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को आज संबोधित करते हुए एडवोकेट साधना रामचंद्रन ने कहा- कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यह कहा गया है कि आप सभी को आंदोलन करने का हक है और हमारे देश का संविधान भी यही करता है। लेकिन एडवोकेट ने यह भी कहा है कि हमारी जैसे और भी नागरिक हैं, जो शाहीन बाग के इस रास्ते से हमेशा आते-जाते रहते हैं। और रोज स्कुल के बच्चे स्कूल एवं ऑफिस के लोगो का इसी रास्ते से आना जाना होता हैं। ये उनका अधिकार भी हैं।
आप सभी प्रदर्शनकारीयों का हक वहीं तक होना चाहिए, जिससे कि किसी दूसरे का भी हक प्रभावित न होता हो। सड़क, पार्क, ब्रिज एवं कोई भी ऐजी जगह जो सबसे लिए सार्वजनिक है ऐसी सभी जगह सार्वजनिक सुविधाएं के तहक आती हैं। उन्होने कहा हम आपकी सारी बातें यहॉं सुनेंगे।
और मुझे यह पुरे भरोसे और विश्वास हम और आप सभी लोग मिल कर इसका जरूर कुछ ऐसा हल निकालेनगें जो न सिर्फ भारत के इतिहास में बल्कि सारी दुनिया के लिए शाहीनबाग एक मिसाल बन जाएगी। इन एडवोकेट ने बोला कि हम लोग बिना मीडिया के आप सभी प्रदर्शनकारियों से बातचीत आज करने आये है। और हमारे बिच जो भी बातचीत होगी उसकी जानकारी किसी भी मीडिया चैनल को बाद में दी जाएगी।
शौशल मिडिया ट्विटर पर भी लोगों से शाहीन बाग पर सुझाव मांगे
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारीर्यों के बिच मे पहुंचकर संजय हेगड़े साहब ने बोला है कि हमें आप सभी के बीच में आने के आदेश दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। आप लोगो से उम्मीद करता हुँ कि हमारी आप सबसे बातचीत होगी एवं आप सभी के सहयोग अगर मिलेगा तो हम इस मुद्दे को जल्द हीं हल भी कर लेंगे।
इन्होनें बोला कि हम दोनो सुप्रीम कोर्ट की और से आये हुए वकील हैं और हम यहॉं आप सबकी बाते सुनने आए हैं। शाहीन बाग में एडवोकेट हेगड़े ने आने से पहले ट्विटर शोशल मिडिया के जरीये गतिरोध खत्म करने के लिए पुरे देश से सुझाव भी मांगा।
अदालत का कहना हे कि आप कहीं और वैकल्पिक जगह तलाशे
कोर्ट ने शाहीन बाग में के सड़क का रास्ता खोलने के लिए तीन दायर याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा आपलोगो को धरना देने का पुरा अधिकार है। अदालत ने साथ में यह भी कहा कि आप कहीं और ऐसी जगह अपना प्रदर्शन जारी रखने जहां कोई यातायात बाधित न हो सके। इस लिए हीं कोर्ट ने इन मध्यस्थों के जरीए जो वहॉं के सभी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर इस रास्ते को खुलवाने के लिए कोई रास्ता निकालने को भेजा था।