सुरक्षा गार्ड रेफरल अस्पताल
कोई भी सुरक्षा गार्ड रेफरल अस्पताल बरबीघा में कार्यरत नहीं है।
नियमानुकूल गार्ड की मांग संवंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी से की गई।
एकरारनामा के अनुरूप कोई भी गार्ड कार्यरत नहीं थे।
जिसके उपरान्त सभी सुरक्षा गार्ड को कार्य से हटाया गया
एवं नियमानुकूल गार्ड की मांग संवंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी से की गई।
परन्तु लगभग दो महीने के बाद भी गार्ड का प्रतिनियुक्त नहीं किया जा सका है।
इसकी सूचना उच्च-पदाधिकारी को भी दे दी गई है,गार्ड की अनुपस्थिति में अस्पताल के प्रशासनिक कार्य में वाधा उत्तपन्न हो रही है।